मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी चालू, किसानों को आर्थिक संकट से मिलेगी निजात - मुरैना पुलिस

मुरैना सहित जिले की सभी तहसील मुख्यालयों की कृषि उपज मंडियों को चालू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत अब न केवल किसानों को आर्थिक संकट से छुटकारा मिलेगा, बल्कि अंचल के औद्योगिक इकाइयों को खाद्य तेल उत्पादन के लिए पर्याप्त सरसों भी मिल सकेगी.

Agricultural produce is marketed, farmers will get relief from economic crisis.
कृषि उपज मंडी हुई चालू, किसानों को आर्थिक संकट से मिलेगी निजात

By

Published : Apr 25, 2020, 7:43 PM IST

मुरैना। जिले में बड़ी संख्या में तेल उत्पादक इकाइयां हैं, जिन्हें खाद्य सामग्री की किल्लत न हो, इसलिए 3 दिन पूर्व व्यवसायियों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन ने सशर्त चालू करने की अनुमति दी थी, लेकिन इनके पास स्टॉक में सरसों न होने के कारण इस अनुमति का कोई लाभ नहीं मिल रहा है, लॉकडाउन के कारण किसान भी अपनी उपज नहीं बेच पा रहे थे, जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. किसान उचित मूल्य पर अपनी उपज बेच सकेंगे, इसलिए आज से कृषि उपज मंडी चालू की गई है. साथ ही आज मुरैना कृषि उपज मंडी में 25 किसानों ने अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए लाई.

प्रशासन कृषि उपज मंडी समितियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, यही नहीं किसानों को ये बात आसानी से समझ में आए इसके लिए जगह-जगह मंडी परिसर में मार्किंग भी की गई है. मंडी परिसर में प्रवेश के दौरान मंडी कर्मचारियों ने एक काउंटर लगाया है, जहां किसानों को टोकन देने से पहले उन्हें सैनिटाइज कराया जाता है और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर कोरोना संक्रमण की प्राथमिक जांच भी कराई जाती है ताकि कोई भी संक्रमण को न फैला सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details