मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना को मिलेगा एग्रीकल्चर कॉलेज, मंंत्री दंडोतिया के प्रस्ताव को मिली सीएम की मंजूरी - Agricultural college will be established in Morena

राज्यमंंत्री गिर्राज दंडोतिया के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी मिल गई है, और इसी के साथ अब मुरैना जिले में कृषि महाविद्यालय बनाया जाएगा.

Minister of State Giriraj Dandotia
राज्यमंंत्री गिर्राज दंडोतिया

By

Published : Jul 25, 2020, 6:05 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बने गिर्राज दंडोतिया ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद मुरैना क्षेत्र में विकास के संबंध में चर्चा की साथ ही कृषि के क्षेत्र में उन्नत खेती को कैसे बढ़ावा दिया जाए, इस संबंध में भी मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई, इस दौरान कृषि विकास एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने मुरैना जिले में कृषि महाविद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, जिसे अनौपचारिक सहमति मिल गई है, और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होने की बात कही जा रही है.

मंंत्री दंडोतिया के प्रस्ताव को मिली सीएम की मंजूरी
राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र दिमनी के विकास को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की, जिसमें क्षेत्र के विकास को लेकर कई प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने विकास की गति को निरंतर चालू रखने की बात कही. राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा, मुरैना जिला मुख्य रूप से कृषि आधारित क्षेत्र है और यहां गेहूं, सरसों और आलू जैसी प्रमुख फसलें हैं. इन्हें आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए और किसान को संपन्न बनाने के लिए सरकार नई-नई योजनाएं लाए ताकि यहां की खेती को और अधिक उन्नत और किसान को आत्मनिर्भर बनाया जा सके, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया को क्षेत्र में निरंतर विकास करने के लिए आस्वस्त किया है. अंचल में कृषि को आधुनिक शक्ल देने के लिए कृषकों को भी आधुनिक तकनीकी का ज्ञान हो इसके लिए आने वाली पीढ़ी को कृषि विज्ञान की शिक्षा मिले, इसके लिए जिले में एक कृषि महाविद्यालय खोले जाने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखी गई, जिसे अनौपचारिक स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे, यह बात कृषि विकास एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने चर्चा के दौरान बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details