मुरैना। जौरा तहसील में महाराजा अग्रसेन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया और भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शिव-पार्वती, रामदरबार, जैसी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. लोग जगह-जगह चल समारोह का स्वागत करते नजर आए. ये समारोह अग्रसेन चौराहे से शुरु होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ उसी स्थान पर समाप्त हुआ.
धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती, शहर में निकाला गया भव्य चल समारोह - joura agrasen mahasbha
मुरैना जिले की जौरा तहसील में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौक पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
अग्रसेन जयंती
इस मौके पर जौरा अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष डॉ अशोक सिंघल समेत समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए. राजा अग्रसेन का जन्म द्वापर युग अंत में भगवान कृष्ण के समकालीन माना जाता है. जिन्होंने एक आदर्श राज्य की स्थापना की थी. जिसके चलते नवरात्रि के पहले दिन को उनकी जयंती के तौर पर मनाया जाता है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:42 AM IST