मुरैना। पोरसा तहसील में हुए स्कूल बस हादसे पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. प्रशासन के आदेश पर बस का परमिट निरस्त करने के आदेश दिए गए है, साथ ही स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.
पोरसा बस हादसे को लेकर प्रशासन सख्त, स्कूल की मान्यता हो सकती है रद्द - बस दुर्घटना ग्रस्त
मुरैना के पोरसा तहसील में हुए स्कूल बस हादसे पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए, स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
क्या था मामला
पोरसा में संचालित एसएएन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों से भरी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी, जिसमें 25 से अधिक बच्चे घायल हुए थे. वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्कूल संचालक के मुताबिक स्कूल की बस खराब होने के चलते प्राइवेट बस का इस्तेमाल किया गया था. वहीं इस मामले में स्कूल पर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन ना करने का आरोप है. स्कूल संचालक का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर शिक्षा विभाग कार्रवाई करते हुए विद्यालय की मान्यता रद्द कर सकता है.