मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना जिले का दौरा करेंगे सीएम शिवराज, प्रशासन ने शुरु की तैयारियां - Ambah Legislative Assembly Area News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द मुरैना जिले का दौरा करेंगे. वे अंबाह, पोरसा और दिमनी में क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे. सीएम के संभावित दौरे के देखते हुए कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं, ताकि समय से सभी तैयारियां पूरी हो सके.

Morena
Morena

By

Published : Sep 7, 2020, 7:44 PM IST

मुरैना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही मुरैना जिले का दौरा करेंगे. सीएम के संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने रविवार को मुरैना के मंडी प्रांगण के अलावा पोरसा और विधानसभा क्षेत्र दिमनी के रतीरामपुरा गांव पहुंचकर हेलीपेड, मंच, सभा स्थल और पार्किंग स्थलों का जायजा लिया.

इस अवसर पर उन्होंने जनपद सीईओ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और पीडब्यूडी के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान मे रखते हुए तैयारी शुरु करे. अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से आम सभा, मंच बनाए जाए. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि सीएम की सभा का टेंट वाटर प्रूफ रहेगा, इसके साथ ही पार्किंग स्थल पर वाहन रखने के लिए पर्याप्त स्पेस मिलेगा. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details