मुरैना। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के गुड़ा चंबल गांव के पास सरकारी जमीन पर रेत माफियाओं ने भारी मात्रा में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर भंडारण किया था. जिसे मंगलवार को पुलिस विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए एक हजार ट्रॉली से अधिक डंप रेत को JCB मशीन से मिट्टी में मिला दिया. इस कार्रवाई में रेत माफिया फरार हो गया, लेकिन मौके पर रखी रेत को पुलिस ने मिट्टी में मिला दिया. इस रेत की कीमत 3 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है.
- रेत माफिया के खिलाफ सयुंक्त कार्रवाई
मुरैना एएसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि बारीश से पहले रेत माफिया चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर रेत जमा कर लेते है. मुखबीर से मिली सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने प्लानिंग कर छापामार कार्रवाई की. दोपहर डेढ़ बजे तक सयुंक्त टीम की कार्रवाई जारी रही जो कार्रवाई देर शाम तक चलेगी. इस कार्रवाई में एक हजार से अधिक ट्रॉली रेत डंप है, जिसे मिट्टी में मिलाकर उसको नष्ट किया जा रहा है. बातया जा रहा है कि इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. नष्ट की गई रेत की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है.
- जिले में कई जगह चंबल रेत के भंडारण
बताया जा रहा है कि सबलगढ़, चिन्नौनी, देवगढ़ सहित मुरैना शहर के आसपास उसैदघाट, नगरा जैसे कई स्थानों पर भारी मात्रा में चंबल नदी से उत्खनन कर रेत को जमा किया गया है. पिछले कुछ दिनों से प्रशासन की यह कार्यवाई ठप पड़ी हुई थी. नगरा क्षेत्र के अमोल का पुरा गांव में हुई एक ग्रामीण की मौत के बाद से माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही थी, लेकिन आज सुबह पुलिस, प्रशासन और वन विभाग ने अचानक गोपनीय तरीके से संयुक्त रूप से रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में जौरा SDOP मानवेन्द्र सिंह, देवगढ़ थाना, सरायछौला थाना, बागचीनी थाना, चिन्नौनी थाना पुलिस सहित पुलिस लाइन से 100 पुलिसकर्मियों का फोर्स शामिल था. इसके अलावा जौरा तहसीलदार कल्पना शर्मा, वन विभाग SDO श्रद्धा पांढरे, वन विभाग, SAF की टीम और राजस्व विभाग की टीम शामिल थी.
बीहड़ के माफियाः राजस्थान पुलिस और रेत माफिया के बीच हुई फायरिंग, दो ट्रॉली अवैध रेत जब्त
- नाम पता करके की जाएगी FIR
गुढ़ा चंबल गांव की रोड पर जब पुलिस प्रशासन की टीमें कार्रवाई कर रही थीं, तब रेत माफिया के लोग आसपास जुटने भी लगे. लेकिन हथियारबंद पुलिस और एसएएफ जवानों के आगे दूर से ही तमाशबीन की तरह खड़े रहे. पुलिस और वन विभाग राजस्व विभाग के अधिकारियों से जमीन मालिकों के नाम पता कर रहा है. इसके बाद जहां रेत डंप किया है उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
- रेत माफिया महिला अधिकारी पर 9 बार कर चुके है हमला