मुरैना। जिले से 57 हजार 224 छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में कक्षा 10वीं के 33 हजार 805 छात्र और कक्षा 12वीं के 23 हजार 419 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
इन 57 हजार 224 छात्रों के लिए जिला प्रशासन ने 80 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें 24 परीक्षा केंद्र सामान्य हैं. इनके अलावा 11 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 45 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने और छात्रों को अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्थाई पैनल तैनात किया जाएगा. इसके लिए 80 निरीक्षण दल बनाए गए हैं.