मुरैना।जहरीली शराब पीने के कारण अब तक जिले में 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा जहरीली शराब ने चार लोगों की आंखों की रोशनी भी छीन ली है. ऐसे में अब प्रशासन ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम अपनाना शुरू कर दिया है. रविवार सुबह प्रशासन की टीम छैरा गांव पहुंची और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. रविवार को जौरा SDM नीरज शर्मा और प्रभारी SDOP एसबीएस रघुवंशी की टीम ने शराब माफिया मुकेश किरार के दो अवैध घरों को बुल्डोजर से तोड़ जमींदोज किया.
जानकारी के मुताबिक शराब माफिया मुकेश किरार ने अवैध संपत्ति का निर्माण कराया था. माफिया मुकेश अपने घर से नकली शराब बनाकर लोगों को बेचता था. लोगों की जान से खेलने का काम वो लंबे समय से कर रहा था. इसी का नतीजा है कि इस गांव सहित आसपास के गांवों में 24 लोगों की जान चली गई.
पढ़ें- मुरैना: मौत के तांडव के बाद भी नहीं थम रहा काला कारोबार, 25 लाख की अवैध शराब जब्त
24 लोगों की मौत
जिले में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, जिनका इलाज ग्वालियर में जारी है. मुरैना में इस शराब कांड के बाद शासन-प्रशासन सख्त हो गया है और शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.