मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना शराब कांड: माफिया के अवैध घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. रविवार को प्रशासनिक अमला छैरा गांव पहुंचा और शराब माफियाओं के दो अवैध घरों को जमींदोज किया.

Action illegal house of liquor mafia
शराब माफिया का घर जमींदोज

By

Published : Jan 17, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 3:54 PM IST

मुरैना।जहरीली शराब पीने के कारण अब तक जिले में 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा जहरीली शराब ने चार लोगों की आंखों की रोशनी भी छीन ली है. ऐसे में अब प्रशासन ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम अपनाना शुरू कर दिया है. रविवार सुबह प्रशासन की टीम छैरा गांव पहुंची और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. रविवार को जौरा SDM नीरज शर्मा और प्रभारी SDOP एसबीएस रघुवंशी की टीम ने शराब माफिया मुकेश किरार के दो अवैध घरों को बुल्डोजर से तोड़ जमींदोज किया.

माफिया के अवैध घरों पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक शराब माफिया मुकेश किरार ने अवैध संपत्ति का निर्माण कराया था. माफिया मुकेश अपने घर से नकली शराब बनाकर लोगों को बेचता था. लोगों की जान से खेलने का काम वो लंबे समय से कर रहा था. इसी का नतीजा है कि इस गांव सहित आसपास के गांवों में 24 लोगों की जान चली गई.

पढ़ें- मुरैना: मौत के तांडव के बाद भी नहीं थम रहा काला कारोबार, 25 लाख की अवैध शराब जब्त

24 लोगों की मौत

जिले में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, जिनका इलाज ग्वालियर में जारी है. मुरैना में इस शराब कांड के बाद शासन-प्रशासन सख्त हो गया है और शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.

प्रशासन ने की कार्रवाई

बागचीनी थाना का पूरा स्टाफ हो चुका है स्सपेंड

बगचीनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छैरा, मानपुर गांव सहित कई गांवों में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बागचीनी थाने के पूरे स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया है. नवागत SP एसके पांडे ने शुक्रवार की शाम को सस्पेंड किए गए कर्मचारियों को हटाकर बागचीनी थाना में नया स्टॉफ पदस्थ कर दिया है. कुल 19 अधिकारी और कर्मचारियों का स्टॉफ पदस्थ किया गया है.

पढ़ें-जहरीली शराब कांड: SP ने बागचीनी थाने का पूरा स्टॉफ बदला

फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम

प्रशासन और पुलिस को इस केस में जैसे-जैसे जानकारी मिलती जा रही है, वैसे-वैसे कार्रवाई आगे बढ़ती जा रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब तक 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. जांच में जो भी नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

शराब माफिया का घर जमींदोज

पढ़ें- जहरीली शराब कांड:पीड़ित परिवारों से 20 जनवरी को मिलेंगे कमलनाथ-दिग्विजय

Last Updated : Jan 17, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details