मुरैना| जिले में एसटीएफ टीम की दूध डेयरियों पर कार्रवाई के बाद अब सोती हुई सरकार जाग गई है और सरकार के जागते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया है. जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर पूरे जिले के आधा दर्जन से अधिक डेयरी संचालकों, कारोबारियों और आइसक्रीम फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान सभी जगह पर इस्तेमाल की जाने वाली खाद्य सामग्री और स्वच्छता के मानकों की जांच की गई. साथ ही टीम ने सैंपल लेकर पंचनामा भी बनाया.
जिला प्रशासन की टीम ने एक दर्जन दूध डेयरियों पर मारा छापा, सैंपल जांच के लिए भेजे - state government
जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर पूरे जिले के आधा दर्जन से अधिक डेयरी संचालकों, कारोबारियों और आइसक्रीम फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की है.
मुरैना में बड़े स्तर पर दूध डेयरियों पर एसटीएफ की कार्रवाई के बाद मिलावट खोरों में खलबली मची हुई है. त्योहारों के समय पर तो हर बार खाद्य विभाग जागता था और एक दो कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता था. मुरैना जिस तरह से मिलावट का गढ़ बनता जा रहा था उससे साफ जाहिर है कि लोकल स्तर पर गोरखधंधा किया जा रहा है.
जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले पर संज्ञान लिया तो आनन-फानन में प्रशासन की नींद भी खुली और अब प्रशासन पूरे जिले में कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने आज शहर में पवन ऑइल मिल, आरएस ऑइल मिल, श्रीकृष्णा ऑइल मिल, पवन इंड्रस्टीज, दिलीप ऑइल मिल और रामू डेयरी पर सैम्पलिंग की कार्रवाई की है जो सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे.