मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12 करोड़ की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग, प्रशासन ने चलाई जेसीबी - मुरैना नगर निगम ने 47 भूमाफियाओं को चिंहित किया है

मुरैना जिला प्रशासन भी जिले में भू माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए भू माफियाओं की दो साइटों पर कार्रवाई की है. ये दोनों कॉलोनाइजर्स अवैध रूप से निगम की जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे थे.

Action on illegal colony in Morena
अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Dec 31, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 10:38 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश सरकार लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मुरैना जिला प्रशासन भी जिले में भूमाफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. निगम से लाइसेंस और अनुमति लिए बिना करोड़ों की जमीन पर भू माफिया ने कॉलोनी काट दी. निगम ने इन कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए और मौके पर काटी जा रही कॉलोनियों की सड़कें खुदवा दीं. इस कार्रवाई में प्रशासन ने 14 बीघा जमीन को मुक्त कराया है.

कब्जे पर प्रशासन का पंजा

मुक्त कराई गई जमीन में से एक हिस्से की कीमत 11 करोड़ और दूसरी जमीन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है. भू माफियाओं की 2 साइटों पर कार्रवाई की गई है, प्रशासन की मानें तो ये कार्रवाई भू माफियाओं के खिलाफ लगातार जारी रहेगी.

मुरैना नगर निगम ने 47 भूमाफियाओं को चिंहित किया है जो कि निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं. इनमें वो लोग भी शामिल थे जिन्होंने कॉलोनी और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए या तो अनुमति नहीं ली या फिर अनुमति के अनुरूप इनका निर्माण नहीं किया गया. इस सूची में दो बड़ी कॉलोनियां भी शामिल थी.

निगम ने उखड़वाई सड़कें

नगर निगम सीमा के हिंगोना खुर्द मौजा में प्रधानमंत्री आवास के नजदीक मवासिया और रामेश्वर नाम के दो कॉलोनाइजर 11 बीघा जमीन पर नगर निगम की परमिशन अन्य जरूरी कार्रवाई पूरी किए बिना ही प्लॉटिंग कर रहे थे. रामेश्वर ने इस 11 बीघा जमीन पर बाकायदा डामर की सड़कें बिछवा दी और प्लॉट काटने शुरू कर दिए. एसडीएम आरएस बाकना, नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता, पुलिस फोर्स और राजस्व अमले के लेकर पहुंचे और कॉलोनी में बिछाई गई डामर की सड़क को उखाड़ दिया गया.

उखाड़े गए बिजली के खंबे
प्रशासन की ये टीम टीएसएस स्कूल के सामने टीम पहुंची, जहां अतरसुमा मौजा में 3 बीघा जमीन पर बकायदा सीसी सड़क बिछाकर बिजली के खंभे लगाए जा चुके थे. ये प्लॉटिंग जेएसआर ग्रुप के महेश चंद्र द्वारा की जा रही थी, यहां भी जेसीबी मशीन से सड़क को खोदा गया और बिजली के खंबों को उखाड़ा गया. दोनों कॉलोनाइजर बिना अनुमति अवैध रूप से कालोनियां काटने की तैयारी में थे, इन्हें पहले से ही नोटिस जारी किए गए थे. प्रशासन के मुताबिक अभी तक 15 करोड़ से अधिक की जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराया गया.

Last Updated : Dec 31, 2019, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details