मुरैना। प्रदेश के साथ-साथ जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिनको लेकर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. मुरैना में कुछ फैक्ट्री संचालक इसका दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें कि सोमवार को ऑक्सीजन से भरा टैंकर यूपी के आगरा से ग्वालियर की ओर आ रहा था. लेकिन बानमौर इंड्रस्टीज एरिया की फैक्ट्री मैग्नम इंड्रस्टीज और माहेश्वरी रोलर यूनिट के मालिकों द्वारा फैक्ट्री में काम करने के लिए ट्रक से ऑक्सीजन खाली करायी जा रही थी. जिसकी खबर ग्वालियर कलेक्टर को लगी तो इसकी सूचना उन्होंने मुरैना कलेक्टर को दी. जिसके बाद प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और टैंकर को जब्त किया. उससे पहले ऑक्सीजन का टैंकर आधा खाली हो चुका था. उधर, ग्वालियर की टीम आकर टैंकरों को ले गई. ऐसा बताया जा रहा है कि ग्वालियर कलेक्टर ने बानमौर की दोनों फैक्ट्री पर कार्रवाई के लिए मुरैना कलेक्टर से कहा है.
दो फैक्ट्रियों से 66 ऑक्सीजन के सिलेंडर अस्पताल पहुंचाए
बता दें कि बानमौर इंड्रस्टीज एरिया की फैक्ट्री मैग्नम इंड्रस्टीज और माहेश्वरी रोलर यूनिट के मालिकों द्वारा फैक्ट्री में ऑक्सीजन के टैंकर को काम करने के लिए खाली कराया जा रहा था. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने टैंकर को जब्त कर ग्वालियर भेज दिया. उसके बाद कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिए कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने एक टीम भेजकर बानमौर औद्योगिक की दो फैक्ट्रियों से सिलेंडर एकत्रित कराए. जिन्हें जिला अस्पताल भेज दिया. कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्रों को सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन को अधिग्रहण कर 66 सिलेंडर एकत्रित कर प्रशासन ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिए हैं. कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों की सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन का उपयोग अभी फिलहाल अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए किया जाये. जिस पर तहसीलदार रत्नेश शर्मा, उद्योग महाप्रबंधक अरविंद विश्वरूप ने टीम के साथ महेश्वरी रोलर मैग्नम इंडस्ट्रीज में जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्रित किए. इस दौरान 66 सिलेंडरों को इकट्ठा कर जिला अस्पताल भेजा गया.