मुरैना। मध्य प्रदेश में इस समय मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में मुरैना जिले में भी लगातार भू-माफिया, खनिज माफिया, मिलावट माफिया के खिलाफ पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. ताजा मामले में जिला प्रशासन ने अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की. जिसके बाद कॉलोनाइजर में इस समय हड़कंप मचा हुआ है और वहीं जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि 2 साल पहले इसी तरह की कार्रवाई में 12 भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, और उन पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही गई थी. पर अब तक 2 साल में ऐसी कोई भी कार्रवाई देखने को नहीं मिली जिसके चलते पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं.
पिछले दो सालों से दर्ज नहीं हुई कोई FIR
मुरैना जिले में पिछले 2 सालों में 12 बड़े कॉलोनाइजरों पर पुलिस प्रशासन और नगर निगम मिलकर एफआईआर दर्ज नहीं कर पाए, जिसके पीछे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सूत्रों की मानें तो कॉलोनाइजरों को बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते 2 साल में इनके पर कार्रवाई नहीं हो पाई. जब इस सवाल को मुरैना के एडिशनल एसपी से पूछा गया तो उन्होंने संबंधित विभाग के द्वारा मामला दर्ज करने के लिए प्रतिवेदन ना मिलने की बात कही, और दावा किया कि अगर ऐसा कोई लेटर मिलता है तो वह जरूर कार्रवाई करेंगे.
अधिकारी जांच पूरी नहीं होने का हवाला