मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पर काबू कर पाना केवल जनता के हाथ मेंः अपर मुख्य सचिव - corona in morena

मुरैना पहुंचे अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान ने कहा की कोरोना पर काबू कर पाना केवल जनता के हाथ में है, सरकार जागरुकता कार्यक्रम चला सकती है और इलाज करा सकती है, बाकी हमें खुद बचना है.र

Morena Corona Review Meeting
मुरैना में कोरोना समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 10, 2020, 7:54 PM IST

मुरैना। जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या शासन-प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने मुरैना का दौरा किया और कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. मुरैना पहुंचे अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि कोरोना पर काबू कर पाना केवल जनता के हाथ में है, सरकार जागरुकता कार्यक्रम चला सकती है और इलाज करा सकती है, बाकी हमें खुद बचना है.

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान ने पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया फिर आइसोलेट वार्ड और क्वॉरेंटाइन वार्डों का भी निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ( स्वास्थ्य ) ने चंबल कमिश्नर कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक भी ली, जहां अपर मुख्य सचिव ने माना कि मुरैना जिले की आबादी के हिसाब से कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या अधिक है.

बैठक में स्थानीय प्रशासन को निर्देशित करते हुए अपर मुख्य सचिव ( स्वास्थ्य ) ने कहा, जिले में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है, इसके लिए स्थानीय प्रशासन की हर संभव मदद की जाएगी. ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से भी मदद ली जाएगी. वहीं नई टेक्नोलॉजी की भी मदद ली जाएगी ताकि टेस्टिंग बढ़ सके. मुरैना में अधिक पॉजिटिव मरीज मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, कोरोना पर काबू कर पाना केवल जनता के हाथ में है, सरकार जागरुकता कार्यक्रम चला सकती है और इलाज करा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details