मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, बदमाश पर है 20 हजार का इनाम - गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग के एक सक्रिय सदस्य को बानमौर थाना पुलिस ने बीती रात धर दबोचा.

Gudda gang arrested in Morena
गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 4:59 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में दहशत का पर्याय बन चुके 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग के एक सक्रिय सदस्य को बानमौर थाना पुलिस ने बीती रात धर दबोचा. पुलिस के हाथ लगा डकैत बालस्टर गुर्जर 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश है और चंबल अंचल के 3 जिलों की पुलिस कई साल से उसकी तलाश में जुटी हुई थी. गिरफ्तार किए गए डकैत बालस्टार गुर्जर से 315 बोर की बंदूक भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, डकैत बालस्टार पर मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी के थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में 13 से ज्यादा मामले दर्ज है. अब पुलिस बाकी सदस्यों के बारे में पुछताज कर रही है.

गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

मुख्यमंत्री निवास से बह रही भ्रष्टाचार की गंगा- गोविंद सिंह

20 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार

बानमौर थाना पुलिस को शुक्रवार की रात मुखबीर से सूचना मिली थी कि चक पहाड़ी गांव में 60 हजार रुपए इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है. सूचना मिलते बानमौर थाना पुलिस मय फोर्स के साथ चक पहाड़ी गांव जा पहुंची. जहां पुलिस का सामना 20 हजार के इनामी डकैत बालक्टर तक उर्फ बालिस्टर गुर्जर से हो गया. पुलिस को देख डकैत बालक्टर ने हवाई फायर किया, लेकिन चारों ओर घिरने के बाद डकैत ने अपने हथियार डाल दिए. पुलिस को डकैत बालक्टर गुर्जर से 315 बोर की राइफल और चार जिंदा कारतूस मिले हैं.

गुड्डा गैंग

तीन जिलों में सक्रिय था डकैत बालस्टर

गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य डकैत बालक्टर गुर्जर मुरैना के अलावा श्योपुर और शिवपुरी जिले में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. श्योपुर जिले के चिलवानी थाने में लूट, डकैती और मवेशी चोरी के तीन मामले दर्ज हैं. जिनमें से 2 में वो फरार है. शिवपुरी जिले के गोवर्धन और सिरसोद थाने में भी उस पर लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं. मुरैना के सुमावली थाने में 2 साल पहले वह गुड्डा डकैत के साथ मिलकर सड़क ठेकेदार से वसूली के लिए उसके कर्मचारियों पर हमला कर चुका है. मुरैना के जौरा थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. जबकि 5 महीने पहले पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में एक मधुमक्खी व्यवसाई को भी गुड्डा गुर्जर के साथ बालक्टर गुर्जर ने ही लूटा था.

Last Updated : Jun 12, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details