मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाईः राजस्थान के डकैत गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, सिर पर था 25 हजार का इनाम - मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान के सक्रिय डकैत लुक्का गुर्जर गिरोह का एक्टिव टकैत राहुल गुर्रज उर्फ राहू बाबा को मुरैना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मुरैना में 9, गुना में एक और राजस्थान के धौलपुर में 3 मामले दर्ज है. डकैत राहुल पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. (25 thousand prize dacoit Rahul)

dacoit Rahul arrested by Morena police
डकैत गैंग का सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2022, 8:29 PM IST

मुरैना। बुधवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. डकैतों की तलाश में जंगल में सर्च अभियान चला रही रिठौरा थाना पुलिस को रिठौरा गांव की पहाड़ियों के बीच 25 हजार का इनामी डकैत छिपा मिला. पकड़ा गया डकैत राजस्थान के इनामी डकैत लुक्का गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ राजस्थान के धौलपुर में 3, मुरैना में 9 और गुना में लूट का एक मामला दर्ज है.

डकैत लुक्का गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य

डकैत गैंग का सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले में डकैतों के खिलाफ सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान रिठौरा थाना पुलिस, 17वीं बटालियन के जवानों के साथ रिठौरा की पहाड़ियों में सर्च कर रही थी. बुधवार तड़के पुलिस ने रिठौरा गांव की पहाड़ियों के बीच एक व्यक्ति बैठा देखा. पुलिस ने आवाज लगाई, तो वह भागने लगा. संदेह होने पर जवानों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का कट्टा तथा जिन्दा कारतूस मिला. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल गुर्जर उर्फ राहू बाबा निवासी जनकपुर बताया.

25 हजार का इनामी डकैत राहुल गिरफ्तार

डकैत लुक्का गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य
पुलिस जब आरोपी को पकड़कर थाने लाई और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि मुरैना में इसके सिर पर लूट, हत्या का प्रयास व धन उगाही के 9 मामले दर्ज हैं. और आरोपी राजस्थान के डकैत लुक्का गुर्जर गिरोह सक्रिय सदस्य है. कुछ समय पहले ही आरोपी ने धौलपुर में पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंककर पेशी पर जा रहे डकैत लुक्का गुर्जर को कस्टडी से छुड़ाने का प्रयास किया था. हालांकि वो नाकाम रहा. इसके बाद डकैत राहुल ने पुलिस से बचने के लिए मुरैना में शरण ली थी. यहां पर उसने एक मामले में फायरिंग कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था.

डकैत गैंग का सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार

अवैध खनन परिवहन पर शिवराज कैबिनेट का फैसला, अब 30 गुना ज्यादा लगेगा जुर्माना

25 हजार का इनामी डकैत राहुल
राहुल गुर्जर के सिर पर राजस्थान के धौलपुर में 3, मुरैना में 9 और गुना में लूट का एक मामला दर्ज है. इस पर धौलपुर तथा मुरैना की ओर से 10-10 हजार तथा गुना पुलिस की ओर से 5 हजार हजार का इनाम घोषित है. डकैत राहुल उर्फ राहू बाबा की तलाश में धौलपुर, मुरैना तथा गुना पुलिस लगी हुई थी. एसपी मुरैना आशुतोष बागरी का कहना है कि इनामी डकैत मुरैना, धौलपुर तथा गुना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.

(Dacoit Lukka Gurjar gang) (25 thousand prize dacoit Rahul)

ABOUT THE AUTHOR

...view details