मुरैना। कलेक्टर बी कार्तिकेयन के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग ने लालोर कला, अतरसुमा और हिंगोनाकला गांव में अवैध रूप से कॉलोनियों बनाई जा रही सड़कों को नष्ट कर दिया गया. बता दें कि, कॉलोनाइजर पर किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं थी.
लालोर गांव में बनाई गई 2 कॉलोनियों को राजस्व अधिकारी ने देखा, जिसमें अवैध रूप से गिट्टी और रेत डला हुआ था. सीमेंट की सड़कें बनाई जा रही थी. अतरसुमा गांव में दो और हिगोना कलां मे इस प्रकार की एक कॉलोनी बनाई जा रही थी.
प्रशासन का अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
राजस्व और पुलिस विभाग ने लालोर कला, अतरसुमा और हिंगोनाकला गांव में अवैध रूप से बनाई जा रही सड़कों को नष्ट किया. इस दौरान जांच में पाया गया कि कॉलोनाइजर ने किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी.
जब अधिकारियों ने निर्माण कार्य सड़कों की जानकारी ली, तो डायवर्शन निर्माण कार्य और कॉलोनी काटने की अनुमति नहीं ली गई थी. इस पर राजस्व अधिकारियों ने बनाई गई सड़कों को नष्ट कर दिया. इसी तरह अंबाह तहसील अंतर्गत अवैध कॉलोनियों पर एसडीएम राजीव समाधिया द्वारा कार्रवाई की गई.
आम लोगों के साथ लंबे समय से हो रही ठगी
अवैध कॉलोनाइजर द्वारा बिना अनुमति लिए जो कॉलोनी विकसित की जा रही है, इनमें आम लोगों से कॉलोनी को विकसित कराने और डायवर्सन की अनुमति लेने की बात कह कर बड़ी रकम वसूली जाती है, जबकि यह कॉलोनी न तो नगर निगम से अनुमति लेकर बनाई जाती हैं और न ही राजस्व विभाग. इसलिए जब भी भूखंड खरीदने वाले लोग आवास निर्माण करने की अनुमति लेते हैं, तब उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.