मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर खुर्द गांव में देर शाम नामजद आरोपियों ने पिस्टल और बंदूक से गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है. हालांकि गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार श्यामपुर खुर्द गांव में दो भाइयों के बीच विवाद हो गया था. उस वक्त काफी लोग इकट्ठा हो गए थे, जहां मृतक नरेंद्र तोमर गुजर रहा था. इस दौरान देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नरेंद्र को गोली लग गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.