मुरैना।कोरोना कर्फ्यू के दौरा जिले में शराब माफिया तेजी से सक्रिय हो गए हैं. सोमवार जिले के अलग अलग 3 थाना क्षेत्रों में मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने 69 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है और एक जगह से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की है शराब पकड़ने के दौरान शराब तस्कर चकमा देकर वहां से फरार हो गए, वहीं पुलिस के अनुसार तीनों थानों में जब्त शराब की कीमत लगभग 4 लाख से अधिक की बताई जा रही है.
टैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हुए तस्कर
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कृषि उपजमंडी की तरफ से एक टैक्टर ट्रॉली में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है, इसी सूचना पर पुलिस ने अम्बाह बायपास रोड की तरफ से सर्चिंग की, तो इसी बीच राठौर कॉलोनी के पास एक नीले रंग का टैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी, जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो टैक्टर चालक तेज रफ्तार में भाग गया, वहीं जब पुलिस ने टैक्टर का पीछा किया तो चालक ने प्रेशर उठाकर ट्रॉली को उठा दिया, जिससे ट्रॉली में रखी शराब की पेटियां सड़क पर गिर गई, इसके बाद टैक्टर-ट्रॉली को लेकर चालक फरार हो गया, पुलिस ने मौके से 19 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त की. कुछ पेटियां में रखी शराब की बोतलें फूट गईं, जब्त की गई शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपए की बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.