मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से पूछताछ करने पर आरोपी ने की खुदकुशी, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच - मुरैना न्यूज

मुरैना में पत्नी से पूछताछ करने पर एक आरोपी मे जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. युवकी खुदकुशी के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को थाने में रखकर जमकर हंगामा किया. वहीं मामला सामने आने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी समेत कुल तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.

Family uproar
परिजनों का हंगामा

By

Published : Aug 24, 2020, 5:58 PM IST

मुरैना। रामपुर के पूर्व जारोली में 15 दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस आरोपी सुगन लाल कुशवाह के घर पहुंची. जहां आरोपी फरार पाया गया. मौके से उसकी पत्नी को पुलिसकर्मी पूछताछ के लिए थाने ले गए. पत्नी से पूछताछ के दूसरे दिन आरोपी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के गुस्साए परिजनों ने शव को थाने में रखकर जमकर हंगामा किया.

परिजनों का हंगामा

परिजनों ने शव को थाने में रखकर चक्का जाम किया, स्थिति को बिगड़ता देख पहाड़गढ़, सबलगढ़, कैलारस के अलावा बाहर से अतरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद चक्का जाम खुलवाया गया. हालांकि इसके बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. परिजन पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई मांग की. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी, हेड कांस्टेबल के सिंह, आरक्षक सुरेश शुक्ला, श्रीधर रावत को लाइन अटैच कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details