मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सात लाख की चोरी के मामले में व्यापारी के मुनीम-कर्मचारी ही निकले आरोपी, चार लाख बरामद - murena news

पुलिस ने सात लाख रुपए चोरी का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने व्यापारी के कर्मचारी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर उसके पास से चार लाख रुपये बरामद किया है, जबकि मुनीम व एक और आरोपी अब भी फरार हैं.

7 लाख की चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2019, 9:58 PM IST

मुरैना। शहर के एक व्यापारी के करीब सात लाख रुपए गबन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही करीब 4 लाख रुपए भी बरामद किया है, जबकि पुलिस दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

7 लाख की चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

मामला पिछले दिनों का है, जब व्यापारी अंशु गोयल ने अपने मुनीम मनीष और कर्मचारी अर्जुन शाक्य को चांदी लेने के लिए आगरा भेजा था, लेकिन लौटते वक्त पैसों से भरा बैग चोरी हो गया. जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने मुनीम और कर्मचारी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

इस मामले में कर्मचारी और मुनीम के अलावा उसके दो दोस्तों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए व्यापारी के कर्मचारी अर्जुन और उसके साथी हरसू गुर्जर को गिरफ्तार कर करीब चार लाख रुपए बरामद किया है, जबकि मुनीम मनीष और एक अन्य आरोपी जॉनी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details