मुरैना। जिले में चंबल नदी का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं कोटा बैराज डैम से छोड़े गए पानी की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जिसकी वजह से 90 से अधिक गांव इसकी चपेट में आ गये हैं, जिसके लिए प्रशासन की टीम के साथ अब सेना को भी तैनात किया गया है.
वहीं चंबल नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिसमें 23 साल बाद चंबल राजघाट पर बना पुल डूब चुका है साथ ही गांव में पानी भर गया है, जिसके लिए सेना तैनात की गई है.