मुरैना। जिले के जौरा में 'आप की सरकार आपके द्वार' शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया. योजना के तहत 329 हितग्राहियों एवं स्व सहायता समूहों को एक करोड़ साठ लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
जौरा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, हितग्राहियों मिला योजनाओं का लाभ - हितग्राही
मुरैना जिले के जौरा में 'आप की सरकार आपके द्वार' शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं का निराकरण किया.
शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए कलेक्टर प्रियंका दास ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य को महत्व पूर्ण बताते हुए इस पर खास ध्यान देने और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की. उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने पर खास ध्यान देने की बात भी कही है.
इसके आलावा कार्यक्रम में लोकगीत गायक ने शानदार प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान कलेक्टर ने विधवा पेंशन एवं आवास योजना के आवेदन प्राप्त कर उनका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए. वहीं विधायक प्रतिनिधि नागेश शर्मा ने अलापुर गांव में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत की जाने की घोषणा की. कार्यक्रम में कलेक्टर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.