मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - संस्कराधानी जबलपुर

दिवाली की दूसरी रात जबलपुर में मामूली विवाद में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है.

Young man killed
युवक की हत्या

By

Published : Nov 16, 2020, 1:31 PM IST

जबलपुर। दिवाली की दूसरी रात संस्कराधानी जबलपुर में गोलियों की गूंज से दहल गई.शहर के गुप्ता नगर में बीती रात को बम फटाकों के साथ गोलियों की गूंज भी सुनाई दी. मामूली बात पर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है.

युवक की हत्या
बीच बचाव कर रहे राजकुमार की गोली लगने से हुई मौतजानकारी के मुताबिक गुप्ता नगर में रहने वाले राजकुमार कोरी के भतीजे भवानी कोरी का इलाके में रहने वाले संतोष कोरी से सामान्य बात पर विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष के भाई ने बंदूक निकाल ली. इस दौरान राजकुमार ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो अचनाक गोली चली और राजकुमार के दाहिने कंधे में जा लगी और वह नीचे गिर गया.गोली गलने पर जैसे ही राजकुमार को मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने मृतक राजकुमार के भतीजे भवानी के साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की. जिसमें उसे गंभीर चोट आई है. उसका भी इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details