मुरैना।जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना पोरसा थाना क्षेत्र के तरेनी गांव की है. जहां विवाद में दोनों पक्षों के 3-3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें गभीर रूप से घायल शिवराम सिंह तोमर को इलाज के लिए पोरसा अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया था. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों का मुरैना के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जमीनी विवाद में एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना पोरसा थाना क्षेत्र के तरेनी गांव की है. जहां विवाद में दोनों पक्षों के 3-3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सांकेतिक चित्र
पोरसा थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि मामला उस समय का है जब पहले से आ रहे मामूली जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी और पत्थरबाजी शुरू हो गई.
पुलिस के मुताबिक झगड़े में घायल शिव रामसिंह तोमर को मुरैना से ग्वालियर रेफर किया गया यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.
Last Updated : Jul 6, 2020, 10:56 PM IST