मुरैना।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. जवान का नाम परमाल सिंह तोमर बताया जा रहा है. सेना में 27वीं राजपूत रेजीमेंट में हवलदार के पद पर तैनात परमाल सिंह तोमर को बुधवार को नम आंखों से विदाई दी गई है.
ड्यूटी के दौरान जवान की हुई मौत, सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - A young man died during duty
मुरैना जिले में बुधवार को जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. सेना में 27वीं राजपूत रेजीमेंट में हवलदार के पद पर तैनात परमाल सिंह तोमर को बुधवार को नम आंखों से विदाई दी गई है.
जवान की मौत
बता दें कि जब जवान का शव उनके गांव अम्बाह के श्यामपुर कलां के मजरा पूठ में लाया गया तो हर किसी की आंखें नम हो गईं. वहीं सेना के अधिकारी का कहना है कि सुबह ट्रेनिंग के दौरान अचानक परमाल सिंह तोमर बेहोश होकर गिर गए. जहां से उनको अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.