मुरैना।भाजपा के वरिष्ठ नेता जाहरसिंह शर्मा की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. जाहरसिंह शर्मा का जन्म मुरैना के समीप ग्राम गंज रामपुर में एक कृषक परिवार में बोहरे कल्याणसिंह के यहां हुआ था.
जाहरसिंह शर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - MORENA
मुरैना जिले में वरिष्ठ भाजपा नेता जाहरसिंह शर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं ने किये श्रद्धासुमन अर्पित.
उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुरैना नगर में हुई. छात्र जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के से जुड़ गये थे. 1948 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगे प्रतिबंध को हटाने के आंदोलन के दौरान श्रीनगर की जेल में बंद रहे. 1952 में कश्मीर आंदोलन के दौरान भी गिरफ्तार हुए. 1955 में गोवा के स्वतंत्रता आंदोलन में स्वर्गीय राजाभाऊ महाकाल के नेतृत्व में भाग लिया था.