मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाजरे की करब में मिली 300 साल पुरानी भगवान श्रीकृ्ष्ण की मूर्ति, तीन दिन पहले हुई थी चोरी - मुरैना जग्गा मंदिर

मुरैना में 300 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी के तीसरे दिन बाद मिल गई है.मूर्ति मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत मे रखी बाजरे की करब में मिली है.

lord shri Krishna
भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति

By

Published : Dec 6, 2020, 5:25 PM IST

मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र के बरेथा गांव के प्राचीन जग्गा मंदिर से 300 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी के तीसरे दिन बाद मिल गई है. भगवान कृष्ण की मूर्ति मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत मे रखी बाजरे की करब में मिली है.

बरेथा गांव में 300 साल से ज्यादा पुरानी राधा कृष्ण जग्गा मंदिर से तीन दिन पूर्व अज्ञात चोर द्वारा कृष्ण भगवान की मूर्ति चोरी करके ले गया था. जिसके बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश था.मंदिर के पुजारी को जब मूर्ति चोरी होने की खबर मिली वैसे ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद दिमनी थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

शनिवार सुबह जग्गा मंदिर पर गांव का जब एक बच्चा आया और पुजारी को बताया कि भगवान कृष्ण की मूर्ति रामस्वरूप बघेल के खेत मे रखी बाजरे की करब के बीच पड़ी हुई है. इसके बाद पुजारी ग्रामीणों को लेकर मौके पर पहुंचे. जहां करब में 300 साल पुरानी भगवान कृष्ण की मूर्ति रखी हुई मिली. पुजारी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस का इस मामले में कहना है कि किसी ने मूर्ति चुराकर यहां छुपाई है और चोर गांव या आसपास का हो सकता है. जिसकी जल्द तलाश करके उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details