मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सवारियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा,एक की मौत कई घायल - मुरैना समाचार

मुरैना जिले के सबलगढ़ रोड पर रविवार की सुबह सवारियों से भरा मैक्स वाहन पलट से एक व्यक्ति कि मौत हो गयी. पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए कैलारस जा रहे थे लोग.

सवारियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा

By

Published : Aug 4, 2019, 8:33 PM IST

मुरैना। जिले के सबलगढ़ रोड़ पर रविवार की सुबह सवारियों से भरा मैक्स वाहन पलट गया. वाहन पलटने से एक व्यक्ति कि मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. स्थानीय लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालकर घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

सवारियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा,आधा दर्जन यात्री घायल

बताया जारहा है कि कैलारस में लगने वाली पशु हाट से पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए मैक्स वाहन में बैठकर कैलारस जा रहे थे. सिकरौदा गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और मैक्स सड़क किनारे पलट गया. जिसमें गंभीर रूप से घायल सगीर नामक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में सगीर खान, खलील खान, डोडो, मौजीलाल, अंसार खान, आशिक, आसींन, आरिफ घायल हुए हैं.जिनका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वही गंभीर रूप से तीन घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details