मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 98 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,074 हो गई है. जिले में जल्द ही विधानसभा में चुनाव होना है, लेकिन कोरोना के चलते हालात रोजाना बद से बदतर होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है, साथ ही शहर में कर्फ्यू भी लगाया गया है, बावाजूद इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
मुरैना शहर में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, देर रात GRMC से 626 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 98 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इन मरीजों में से कैलारस नगर परिषद के सब इंजीनियर के परिवार के 7 सदस्य और पॉजिटिव निकले हैं, दरअसल कश्मीर में पदस्थ CRPF के सब इंस्पेक्टर डेढ़ माह पहले छुट्टी पर बानमौर अपने घर आए थे. यहां जांच के सब इंस्पेक्टर और उसका पुत्र पॉजिटिव पाया गया. वहीं दो मेडिकल स्टोर संचालक और उनके परिवार सहित 98 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से ज्यादातर मरीज नगर निगम क्षेत्र के हैं.
पिछले 22 दिनों का आंकड़ा.
22 जून को 23 मरीज
23 जून को 19 मरीज
24 जून को 10 मरीज
25 जून को 35 मरीज
26 जून को 18 मरीज
27 जून को 46 मरीज
28 जून को 24 मरीज
29 जून को 56 मरीज
30 जून को 73 मरीज
01 जुलाई को 56 मरीज