मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुए के फड़ पर पुलिस का छापा,9 प्रतिष्ठित व्यापारी गिरफ्तार - मुरैना न्यूज

पुलिस ने मुरैना के जीवाजीगंज में चल रहे जुए की फड़ पर छापामारा है. जहां से 9 जुआरी के साथ 3 लाख 53 हजार रुपये, एक ताश की गड्डी सहित 9 मोबाइल भी जब्त किया है.

Police raid on gambling
जुए के फड़ पुलिस का छापा

By

Published : Jan 6, 2021, 2:04 PM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक्शन मोड़ में आने के बाद बाद मुरैना पुलिस ने नशा और जुआ माफियाओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शहर के जीवाजीगंज में टीआर गांधी स्कूल के पास एक घर से पुलिस ने छापामारा. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शहर के 9 से अधिक प्रतिष्ठित व्यापारियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है.

पैसे जब्त

नकदी सहित सामान जब्त

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 लाख 53 हजार रुपये, एक ताश की गड्डी सहित 9 मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की जीवाजीगंज इलाके में अविनाश अग्रवाल के घर में जुए का अड्डा चल रहे. सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी. जहां से प्रतिष्ठित व्यापारी पकड़े गए है.

सभी आरोपियों पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार यह सभी आरोपी शहर के बड़े व्यापारी हैं, जो पिछले काफी समय से यहां पर जुआ खेलने जा रहे थे. पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details