मुरैना। जिले में मंगलवार को राहत भरी खबर आई है. कोविड-19 के भेजे गए सैंपलों में से 87 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं दो गांव जो अब तक कंटेनमेंट जोन में थे, वहां से कर्फ्यू हटा लिया गया है. जिसके बाद अब मुरैना में नगर निगम क्षेत्र का वॉर्ड नंबर 19 और पोरसा का एक ही गांव कंटेनमेंट जोन के दायरे में रह गए हैं, जिनमें चार कोरोना पॉजिटिव पेशेंट हैं.
मुरैना में एक गुड न्यूज, 87 सैंपलों की रिपोर्ट आई निगेटिव
मुरैना में CRPF जवान सहित उसके सभी रिश्तेदारों की कोरोना रिपोर्ट नैगिटिव आई है. बता दें, मंगलवार की शाम 87 सैंपलों की रिपोर्ट आई हैं, जिनमें सब नैगिटिव हैं.
मुरैना की जौरा तहसील के दो गांव को कंटेनमेंट जोन में रखा गया था और वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. बता दें नरेला गांव निवासी CRPF जवान छुट्टी के दौरान अपने गांव आया था, जो कि कोरोना पॉजिटिव था. जब उसकी कंपनी से सूचना मिली तब तक वो अपने परिवार के साथ गांव के लोगों के संपर्क में आ गया था. इसके बाद प्रशासन ने इन दोनों गांव को पूरी तरह सील कर कर्फ्यू घोषित कर दिया था. साथ ही संपर्क में आने वाले हर एक व्यक्ति के कोरोना सैंपल लिए गए थे.
इंदौरा गांव के 87 लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को आई, जिसमें CRPF जवान सहित उसके सभी रिश्तेदार की रिपोर्ट शामिल है. ये सभी कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए इन दोनों गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर करते हुए यहां से कर्फ्यू हटा लिया है.