मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में फिर बढ़े कोरोना संक्रमित मरीज, 24 घंटे में 83 नए पॉजिटिव मामले दर्ज - मुरैना न्यूज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटेन के मुताबिक जिले में कोरोना के 83 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

83 नए पॉजिटिव मामले दर्ज
83 नए पॉजिटिव मामले दर्ज

By

Published : May 29, 2021, 1:34 PM IST

मुरैना। जिले में पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन दो दिनों से पॉजिटिव मरीजों में की संख्या में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है. शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 1207 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे से केवल 83 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों में से 8 मरीज ऐसे है जिनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है. वहीं जिला अस्पताल से 19 मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं. राहत की बात ये रही शुक्रवार को कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नही हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 341 पर पहुंच गया है.


जिले में 83 मरीज कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, शुक्रवार को GRMC की प्राप्त 547 सैम्पलों की रिपोर्ट में से केवल 82 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 660 सैम्पलों की रिपोर्ट में से मात्र 01 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इन 83 मरीजों मे से 08 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित है, इसलिए नए मरीज 75 ही माने जायंगे. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से मौत मरने वालों की संख्या 138 है.

MP UNLOCK: 1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे

एक्टिव मरीजों की संख्या 341 पर पहुंची
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8 हजार 152 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 733 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है, अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 341 पर पहुंच गई है. वहीं अभी तक 138 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, जबिक सरकारी आंकड़ों में इनकी संख्या अभी भी 78 मौतें ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details