मुरैना।मध्यप्रदेश के वित्त सचिव एवं मुरैना जिले के नवीन प्रभारी सचिव मुकेश चंद्रने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड की रोकथाम के लिए रोजाना 800 सैंपल लिए जाएं. यह सैंपल उन क्षेत्रों से लिए जाएं, जो हॉटस्पॉट बने हुए हैं कोरोना कर्फ्यू का पालन भी सख्ती से करवाया जाए. मंगलवार को 84 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं. मुरैना में अभी भी 12 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें प्रतिदिन कोविड के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. मंगलवार का आंकड़ा देखा जाए, तो जिले में करीब 1,097 केस मिले हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में एक भी गार्डन न हो संचालित
जिले में एक भी मैरिज गार्डन संचालित न हों, इसके लिए पुलिस सख्ती से काम लें. जिले में कोई भी दुकान न खुलें, लोगों को होम डिलेवरी की सुविधा मुहैया कराई जाए. जिले में कोरोना अभियान चल रहा है. इसमें कोई भी संक्रमित व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए.
घर- घर कराया गया कोविड संदिग्ध मरीजों का सर्वे
बैठक में कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना सर्वे के लिए कुल 76 टीम लगाई गई है. इनमें 1 लाख 13 हजार 953 शहरी क्षेत्रों के घरों का सर्वे किया गया है, जिसमें 6 लाख 60 हजार 889 जनसंख्या है. सर्वे किए गए घरों की कुल संख्या 34 हजार 213 पाई गई है. सर्वे किए गए व्यक्तियों की संख्या 1 लाख 61 हजार 35 हैं. इनमें खांसी, जुखाम, बुखार के 1 हजार 316 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. 1 हजार 198 लोंगो में दवाईयां दी गई है. पाॅजीटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की संख्या 289 है.
कोरोना अभियान के लिए बनाई गई 177 की टीम
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना अभियान के तहत 939 गांवों में 177 टीम गठित की गई है. गांवों में कुल घरों की संख्या 3 लाख 12 हजार 753 और जनसंख्या 17 लाख 29 हजार 735 पाई गई है. सर्वे किए गए घरों की संख्या 28 हजार 680 है. इनमें से 1 लाख 69 हजार 241 व्यक्ति पाए गए हैं. जिनमें खांसी, जुखाम, बुखार के 825 व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं. 591 व्यक्तियों को दवाईयों की किट दी गई है. पाॅजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की संख्या 236 चिन्हित की गई है. उन्हें भी दवाइयां प्रदान की जा रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में दो स्थान हॉटस्पॉट पाए गए हैं, जिनमें कैलारस के ग्राम आंतरी और डोंगरपुर है. वहां 127 घरों को चिन्हित किया है, जिनमें 992 व्यक्ति पाए गए हैं.
जिले में 17 मई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, विवाह कार्यक्रमों पर रोक
1 मई से कराया जा रहा सख्ती से पालन
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने कहा है कि जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन 1 मई से सख्ती से किया गया है. इसके बावजूद भी शादी-विवाह चल रहे थे, इसलिए लोगों का आना-जाना हो रहा था, लेकिन अब सख्ती की जा रही है. अब किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जायेगी. दुकान वालों पर चालानी कार्रवाई की गई है. नगर निगम के अंतर्गत सब्जी, किराना की होम डिलेवरी ठेलों के माध्यम से कराई जा रही है.