मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

80 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात, 12 दिनों में ठीक होकर लौटी घर - corona patient

डॉक्टर की सलाह और घर में ही ऑक्सीजन लेवल मेंटेन रखने वाले अभ्यास 'प्रोनिंग' की बदौलत 82 साल की बुजुर्ग महिला ने महज 12 दिनों में कोरोना से जंग जीत ली है.

80 year old woman beats Corona
80 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात

By

Published : May 18, 2021, 9:30 AM IST

मुरैना।जिले की अम्बाह तहसील में 82 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला कोरोना को मात देकर अपनों के बीच पहुंच गई है. बुजुर्ग महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. बुजुर्ग की वापसी के बाद परिवार में खुशी की लहर है.

12 दिनों में बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात

गोरखपुर के अलीनगर की रहने वाली बुजुर्ग विद्या देवी महज 12 दिनों में कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गईं. बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह किसी अस्पताल में भर्ती नहीं हुई, बल्कि घर पर अपने बेटे श्याम की देखरेख से स्वस्थ हो गई.

98 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात: positive सोच से हुए negative

बुजुर्ग महिला के परिजनों के मुताबिक शुरुआती दिनों में उनकी मां का ऑक्सीजन 79 था, जो महज 4 दिनों में बढ़कर 94 पर पहुंच गया. बुजुर्ग महिला को बीमारी की जद से बाहर निकालने में उनके बेटे श्याम की मेहनत अहम रही है. जो हर समय सकारात्मक सोच के साथ मां की सेवा कर रहा था. वहीं दूसरी ओर डॉक्टरी सलाह और प्रोनिंग की बदौलत घर बैठे उनका इलाज भी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details