मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम: डबल मर्डर केस में फरारी काट रहे 8 आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश - SP Anurag Sujiani

मुरैना में लंबे समय से फरार चल रहे 80 हजार के 8 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये कार्रवाई सरायछौला थाना पुलिस ने की है.

8 accused of double murder case arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 23, 2020, 1:34 AM IST

मुरैना। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 80 हजार के 8 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसमें सरायछौला थाना पुलिस ने कार्रवाई की है, मुरैना एसपी के मुताबिक सभी आठ आरोपी सरायछौला थाना क्षेत्र के बाबरखेरा गांव में 2019 में हुए डबल मर्डर के मामले में आरोपी हैं और सभी फरार चल रहे थे. मुरैना पुलिस ने इस मामले में 13 दिन पहले 60 हजार के इनामी फरार छह बदमाशों को गिरफ्तार किया था और शनिवार को एक बार फिर 80 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि दिसंबर 2019 में सराय छौला थाना क्षेत्र के बाबरखेरा गांव मे एक पक्ष से डबल मर्डर हुआ था और दूसरे पक्ष से एक मर्डर हुआ. इस मामले में दोनों ही पक्ष के आरोपी फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर से सराय छौला थाना पुलिस ने दबिश देकर कोमल गुर्जर, रामवीर गुर्जर, रामराज गुर्जर, परिवार गुर्जर, रिंकु गुर्जर, भूरा उर्फ योगेंद्र सिंह गुर्जर, मुकेश गुर्जर और एक नाबालिक को घर से गिरफ्तार किया है.

सभी आरोपियों पर पुलिस की तरफ से ईनाम घोषित था. इसी तरह सरायछौला थाना क्षेत्र के तिलोंदा गांव में भी डबल मर्डर के मामले में अभी कुछ और आरोपी फरार चल रहे है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है.

एसपी अनुराग सुजानिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details