मुरैना। पेंट्रीकार में काम करने वाले मुरैना जिले के लोगों को आज झांसी से राजधानी एक्सप्रेस से मुरैना लाए गए. 77 लोगों को छोड़ा गया. रेलवे द्वारा इन सभी के आने की सूचना जिला प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी.
स्पेशल ट्रेन से मुरैना लाये गए 77 लोग, स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद घर मे रहने की सलाह - special train
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है,देश के विभिन्न भागों में मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालने वाले लोगों को वहां से पलायन कर अपने-अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है. आज स्पेशल ट्रेन से मुरैना में 77 लोग पहुंचे, ये वो लोग हैं जो पेंट्रीकार में काम करते हैं.
नतीजा इनके पहुंचने से पहले ही स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद थी. ये सभी लोग प्लेटफार्म नंबर 2 पर उतरे डॉक्टरों की दो टीमों ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया और नाम पता लिखकर सभी को घर में रहने की समझाइश दी गई. साथ ही सभी को खाना खिलाकर अपने-अपने स्थान छोड़ने के लिए बस रवाना की गई.
मुरैना की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी कन्याकुमारी से आये पेंट्रीकार के मैनेजर गिरदावर सिंह ने बताया कि वो तीन दिन से फंसे हुए थे. आज झांसी में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्पेशल ट्रेन से मुरैना लाया गया है. इन सभी लोगों को देखने के लिए स्टेशन पर एसडीएम आरएस बाकना,आरपीएफ पुलिस,स्टेशन रोड थाना पुलिस पटवारी मौजूद थे.