मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना वायरस का कहर जारी, 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले - total corona patient in morena

बीते रविवार ग्वालियर के डीआरडीई से मुरैना के 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है, जिसमें से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुरैना में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई है.

7 new corona positive case found in morena
मुरैना में कोरोना वायरस का कहर जारी

By

Published : Jun 8, 2020, 4:33 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. मुरैना में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि जिले में अब पॉजीटिव मरीजों की संख्या 126 पर पहुंच गई है, जिसमें से 93 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद अब जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 पर पहुंच गई है. 7 पॉजिटिव आये नए मरीजों में से सभी पहले से आए पॉजिटिव मरीजों के परिजन हैं, सिर्फ एक केस नया है, जो की 5वीं बटालियन का जवान है.

मुरैना में कोरोना का कहर

पॉजिटिव आये मरीजों में दत्तपुरा निवासी व्यापारी की मां और उसका नाती और उसका 5 साल का बेटा भी शामिल हैं, व्यापारी 4 जून को पॉजिटिव पाया गया था. वहीं 5 जून को एसएएफ लाइन के क्वाटर्स में महिला पॉजिटिव आई थी. वहीं उसका लड़का और 6 साल का नाती भी पॉजिटिव आया है.

वहीं 2 जून को भोपाल में पॉजीटिव आए आरक्षक की भाभी पॉजिटिव पाई गई है. भोपाल में आये पॉजिटिव आरक्षक के पिता मुरैना कोतवाली थाने के एचसीएम हैं, जिनके बड़े बेटे की पत्नी पॉजिटिव पाई गई है.

इसके अलावा एक पॉजीटिव मरीज 5वीं बटालियन का जवान है, जो एसएफएफ लाइन के क्वाटरों में आई पॉजिटिव महिला के लड़के के संपर्क आने से हुआ है, क्योंकि महिला का लड़का भी 5वीं बटालियन में नौकरी करता है. जवान के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बटालियन में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details