मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. आज GRMC से आई रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव है. इसके अलावा सबलगढ़ अस्पताल में पदस्थ सफाई कर्मचारी, अम्बाह का एक, मनोहर कॉलोनी सहित अन्य मरीज भी शामिल हैं.
मुरैना : कोरोना संक्रमित 7 नए मरीज मिले, मौत का आंकड़ा पहुंचा 17 - मुरैना जिला अस्पताल डॉक्टर कोरोना संक्रमित
मुरैना जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच 7 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिस पर जिले में कुल संक्रमितों का आकड़ा 2227 के पार पहुंच गया है.
इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2227 पर पहुंच गया है. वहीं मुरैना की गांधी कॉलोनी में रहने वाली एक कोरोना से पीड़ित वृद्ध महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, उनके परिजन भी कोरोना से संक्रमित हैं.
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2227 पर पहुंच गया है, जिसमें से 2081 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 129 पर पहुंच गई है, वहीं 17 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 122983 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 88 हजार 215 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.