भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष सहित 7 की मौत, 173 नए पॉजिटिव
जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 7 लोगों की मौत हुई है, वहीं 173 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है.
कोरोना से मौत
By
Published : Apr 30, 2021, 2:17 PM IST
मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार देर शाम तक 7 लोगों की मौत हो गई. दूसरी ओर कोरोना कर्फ्यू के 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 594 रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से 173 मरीज पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 20 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि पहली बार 235 मरीजों को स्वास्थ्य होकर उनको घर भेजा गया. अब जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा 1,454 है.
मुरैना में 173 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बुधवार को GRMC की प्राप्त 309 सैंपलों की रिपोर्ट में से 144 मरीज पॉजिटिव आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 285 सैंपलों की रिपोर्ट में से 29 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन 173 में से 20 मरीज ऐसे है, जो पहले से संक्रमित है. इसलिए नए मरीज 153 ही है. जिनमें पहाड़गढ़, पोरसा, अम्बाह, जौरा, कैलारस, सबलगढ, नूराबाद, खडियार और मुरैना शहर की अन्य जगहों से लोगों की रिपार्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव सहित 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इन 7 मौतों को मिलाकर अब जिले में मौत का आंकड़ा 70 पर पहुंच गया है.
बुधवार को इन लोगों की हुई कोरोना से मौत
महादेव नाका निवासी भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष 40 वर्षीय डॉ. संदीप श्रीवास्तव.
गणेशपुरा की तुलसी कालोनी निवासी 77 वर्षीय कृष्ण कुमार कुलश्रेष्ठ.
सिकरवारी बाजार निवासी 52 वर्षीय कमलेश वर्मा.
गंगा विसन का बाड़ा निवासी 73 वर्षीय जगदीश गुप्ता.
झंडा चौक बाजार निवासी 65 वर्षीय शकुंतला जैन.
अम्बाह के चांदपुर गाँव निवासी 74 वर्षीय रेनू प्रजापति.