मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. जैसे- जैसे चुनाव तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशी पंडितों से मुहूर्त दिखाकर शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करने कलेक्टोरेट पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में मुरैना जिले में आज नामांकन के चौथे दिन 7 से अधिक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सोमवार सुबह से ही शुभ मुहूर्त के चलते प्रत्याशियों का आना शुरू हो गया था.
शुभ मुहूर्त में 7 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन ये भी पढ़ें:बौरा गए हैं पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के समय की गिना रहे उपलब्धियां: शिवराज
मुरैना में उम्मीदवारों ने किया नामांकन
सबसे पहले बीजेपी के दिमनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने अपना नामांकन भरा. इसके साथ ही मुरैना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई भी पहुंच गए और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा एक अन्य प्रत्याशी ने अपना नामंकन भरा है.
सुमावली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंषाना भी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद मुरैना विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज कंषाना ने अपना नामंकन दाखिल किया. जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय और अंबाह से बीजेपी के प्रत्याशी कमलेश जाटव ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन प्रक्रिया में आचार संहिता के साथ ही कोविड-19 का भी पालन कराया जा रहा है. कलेक्टर कार्यालय में घुसते ही सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. वहीं प्रत्याशियों को भी केवल दो लोगों के साथ ही अंदर आने की अनुमति दी गई है.