मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, पूर्व विधायक के भाई सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव - मुरैना में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज

मुरैना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक बार फिर जिले में 9 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1573 हो चुकी है.

6 positive patients including former MLA's brother found
पूर्व विधायक के भाई सहित 6 पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Jul 31, 2020, 2:40 PM IST

मुरैना।जिले में पिछले कई 5 माह से कोरोना महामारी का कहर जारी था, इसके बाद भी कोरोना के मरीज लगातार ही बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार देर रात को आई रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से दो मरीज जीआरएमसी, तीन जिला अस्पताल की टू-नेट मशीन और एक की पोर्टल से पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

पॉजिटिव आए मरीजों में पूर्व विधायक बलवीर डंडोतिया के भाई राधेश्याम डंडोतिया, नैनागढ़ रोड निवासी प्रोपर्टी डीलर, एक गोपालपुरा निवासी और एक पोरसा का मरीज शामिल हैं. नए मरीज सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1573 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी रेट 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1573 पर पहुंच गया है. जिसमें से 1435 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. वहीं जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 138 है. इसके अलावा कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1 लाख 6 हजार 361 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्केनिंग 1 लाख 76 हजार 850 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details