मुरैना। दिमनी विधानसभा क्षेत्र के जोंहा गांव में शनिवार की रात एक कच्चे घर में आग लग गई. आग से घर का सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान 6 मवेशियों की भी जलने से मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति सहित सात मवेशी झुलस गए. सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वाशन दिया.
पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया ने भी दिया मदद का आश्वासन जौंहा गांव निवासी राजीव व मुकेश के घर में बीती रात अचानक उस समय आग लग गई जब पूरा परिवार गहरी नींद में था. जैसे ही आग लगी वैसे ही वहां चीख पुकार मच गई, घर में छोटे-छोटे बच्चे भी थे, इसलिए बच्चों और महिलाओं को घर से बाहर निकाला गया. इसके अलावा घर का कीमती सामान भी बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान आग घर में बने छप्पर में भी लग गई. छप्पर में उस समय दस भैंस बंधी हुईं थीं. आगजनी में चार भैंसों की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो मवेशी कुछ समय बाद मर गए.
इसके अलावा चार-पांच भैंस भी बुरी तरह झुलस गईं हैं.आगजनी में परिवार का एक सदस्य भी झुलस गया. उधर आग को बुझाने के लिए दमकल बुलाई गई, लेकिन घटना स्थल तक पहुंचने का रास्ता नहीं होने पर दमकल वहां तक नहीं पहुंच सकी, यही वजह रही कि आगजनी से नुकसान ज्यादा हो गया. घटना के बाद पूर्वमंत्री गिर्राज डंडोतिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
पीड़ित परिवार के पास पहुंचे दिमनी विधायक पीड़ित परिवार के पास पहुंचे दिमनी विधायक
वहीं आगजनी की सूचना मिलते ही दिमनी विधायक रविंद्र सिंह भिडौसा पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी. इसके साथ ही परिवार की मदद के लिए ग्रामीणजनों ने पैसा इकट्ठा कर लगभग 50 हजार रुपए पीड़ित परिवार को दिए.
परिवार को दी 21 हजार की सहायता