मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीमारी के चलते 50 भेड़ों की मौत, 100 से अधिक बीमार

मुरैना के तोर कुंभ गांव में अज्ञात बीमारी के चलते 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक भेड़ें बीमार हैं. वहीं सूचना देने के बावजूद भी कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया है. पशु पालन करने वालों के लिए ये बीमारी एक पहेली बन कर रह गई है.

Sheep died due to unknown disease
अज्ञात बीमारी के चलते हुई भेड़ों की मौत

By

Published : Feb 10, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 4:48 PM IST

मुरैना।जिले की अम्बाह तहसील के पास तोर कुंभ गांव में अज्ञात बीमारी के चलते 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक भेड़ें बीमार हैं. यह बीमारी भेड़ों में सोमवार की सुबह देखने को मिली. ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना की तरह भेड़ों को जंगल से चरा कर शाम को घर वापस आए, जब सुबह देखा कि तब 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी थी, वहीं 100 से अधिक भेड़ें बीमार थीं. वहीं सूचना देने के बावजूद भी कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया है.

मुरैना बीमारी के चलते 50 भेड़ों की मौत

पशुपालकों का कहना है कि पशु चिकित्सालय विभाग मरे हुए भेडों का पोस्टमार्टम कराएं तभी पता चल पाएगा कि यह मौत किन कारणों से हुई हैं. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी की शुरुआत में पशु के पेट में सूजन हुई इसके बाद मुंह से लार टपकने लगी और खाना पीना छोड़ दिया, जिसके बाद देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. पशुओं में फैली इस बीमारी से अंचल के ग्रामीणों में खौफ का माहौल व्याप्त है.

अज्ञात बीमारी के चलते हुई भेड़ों की मौत
पशु पालन करने वालों के लिए बीमारी बनीं पहेली
Last Updated : Feb 10, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details