मुरैना। जिले में एक बार फिर पांच लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद अब कोरोना के मरीजों की संख्या 1694 हो चुकी है. इन मरीजों में से जौरा जेल का प्रहरी, भोपाल मुख्यलय पर पदस्थ आरक्षक जो कि सबलगढ़ का रहने वाला है, गणेशपुरा के दो लोग, पुरानी हाउसिंग कॉलोनी का एक और मुंगावली की एक महिला शामिल है.
जेल प्रहरी सहित 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1694
मुरैना जिले में पांच नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1694 हो चुकी है. हालांकि 1535 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. साथ ही 9 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है.
जेल प्रहरी सहित 5 लोग कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1694 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1535 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 159 पर पहुंच गई है. साथ ही 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 107912 है और जिले में अभी तक 1 लाख 78 हजार 431 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.