मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छोटे से कमरे में 5 नर्सों को किया क्वारंटाइन, कलेक्टर से गुहार लगाने पर मिली धमकी - Morena Collector Priyanka Das

मुरैना जिला अस्पताल के एक छोटे से कमरे में पांच नर्सों को क्वारंटाइन किया किया गया है. नर्सों ने जब अस्पताल प्रबंधन से इसको लेकर विरोध दर्ज करवाया तो उन्हें धमकी देकर चुप करवा दिया गया. इतना ही नहीं उन्हें सस्पेंड करने और केस दर्ज किए जाने की भी धमकी दी गई.

This threat was received after pleading with the collector
कलेक्टर से गुहार लगाने पर मिली ये धमकी

By

Published : May 8, 2020, 2:36 PM IST

मुरैना।पांच नर्सों कोजिला अस्पताल के एक छोटे से कमरे में क्वारंटाइन किया किया गया है. अस्पताल प्रबंधन से नर्सों ने जबविरोध जताया तो उन्हें धमकी देकर चुप करवा दिया गया, उन्हें सस्पेंड करने के साथ- साथ केस दर्ज किए जाने की भी धमकी दी गई.

कलेक्टर से गुहार लगाने पर मिली ये धमकी

हद तो तब हुई जब आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाली नर्सों ने कलेक्टर प्रियंका दास से मिलकर अपनी बात रखनी चाही, कोलेक्टर ने नर्सों की बात सुनने की बजाए उन्हें धमाकाते हुए वापस भेज दिया. इन पांच नर्सों को जिला अस्पताल में रेडक्रॉस के एक छोटे से कमरे में क्वारंटाइन किया गया है. जिनसे से दो नर्सों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी वजह से मकान मालिक भी उन्हें घर में घुसने नहीं दे रहे हैं.

बता दे कि, कोरोना पॉजिटिव नर्स के संपर्क में रहने वाली नर्सों ने कलेक्टर प्रियंका दास के पास जाकर गुहार लगाई कि, उनसे सुरक्षित संसाधनों के बिना काम लिया जा रहा है एवं उनके अलग से रुकने की व्यवस्था नहीं की गई है. इस पर कलेक्टर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, बल्कि उन को फटकार लगाकर आइसोलेशन वार्ड में जाने का आदेश दिया. साथ में केस करने की धमकी दी.

वहीं इस मामले में कलेक्टर प्रियंका दास का कहना है कि, नर्सों के रहने के लिए शहर के एक स्कूल में व्यवस्था की गई है. 5 नर्सों को एक छोटे से कमरे में क्वारंटाइन किये गए सवाल पर कहा कि, सीएमएचओ से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है. हालत इतने खराब है कि, कलेक्टर मीडिया के सवालों पर भी भड़कने लगी हैं इससे साफ है कि नर्सों के साथ क्या बर्ताव किया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details