मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

500 से ज्यादा सिंधिया समर्थकों ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- जहां सिंधिया, वहां हम - morena news

मुरैना जिले में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि हम जब तक हैं, सिंधिया के साथ हैं.

5-hundreds-of-workers-left-congress-in-morena
500 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी कांग्रेस

By

Published : Mar 18, 2020, 11:16 PM IST

मुरैना। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठे बागी विधायक रघुराज कंषाना के बड़े भाई बंगाली कंषाना ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा विधायकों को बंधक बनाने के जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं. हमारे भाई सिंधिया के साथ हैं और साथ रहेंगे. वह बेंगलुरु में अपनी स्वेच्छा से रह रहे हैं और जब आवश्यकता होगी, तब मुरैना आ जाएंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हम लगातार उनसे संपर्क में हैं, वह पूरी तरह सुरक्षित और बिना किसी दबाव के बेंगलुरु में निवास कर रहे हैं.

500 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी कांग्रेस

कांग्रेस के बागी विधायक रघुराज कंषाना के शासकीय आवास पर सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. कांग्रेस छोड़ने वाले करीब 500 कार्यकर्ताओं ने हमेशा ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रहने की बात कही.

5 सैकड़ा कार्यकर्ताओ ने छोड़ी कांग्रेस

उन्होंने कहा कि जो आज यहां एकत्रित हुए हैं, वह पूरे जिले के समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता हैं, जो सिंधिया के सम्मान को लेकर उनके साथ हैं. वहीं जो कार्यकर्ता कांग्रेस के पदाधिकारी होने की बात कर रहे हैं, वह वास्तव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इशारे पर खड़े किए गए तथाकथित लोग हैं. जो क्षेत्र की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details