मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख की नकदी समेत लाखों के जेवरात जब्त - मुरैना चोरी खुलासा

मुरैना जिले में पिछले दिनों से लगातार हुई चोरी की घटनाओं में आखिरकार पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए पांच आरोपियों से पुलिस ने 11 लाख से अधिक की नकदी और जेवरात भी बरामद किए हैं.

morena arrested
चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 9:03 PM IST

मुरैना।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पिछले दिनों से लगातार हुई चोरी की घटनाओं में आखिरकार पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए पांच आरोपियों से पुलिस ने 11 लाख से अधिक की नकदी और जेवरात भी बरामद किए हैं. इन आरोपियों से एक कट्टा और चोरी में इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद हुई है. पकड़े गए पांचों आरोपी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अब तक चोरी की 12 घटनाओं का खुलासा किया है. इसके साथ ही कुछ और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना पुलिस ने जताई है. बता दें कि मुरैना जिले के बागचीनी, जौरा, देवगढ़ और चिन्नौनी थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश था. जिसके चलते चंबल आईजी के निर्देश पर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया.

पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए बदमाशों में से दो खुलवाली गांव के, एक गलेथा गांव का और दो बदमाश राजस्थान के बताए जा रहे हैं, अब तक इन आरोपियों ने 12 चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा किया है, जिनसे 6 लाख 36 हजार रूपये नकद और 5 लाख 45 हजार रुपए के सोने, चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details