मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से 47 मजदूर पहुंचे मुरैना, मदद करने की बजाए प्रशासन ने पहुंचाया अस्पताल - एमपी में लॉकडाउन का असर

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. लाखों मजदूर जो दूसरे प्रदेशों में काम करते हैं, इन दिनों उनका काम भी बंद हो गया है, जिसकी वजह से वो अपने- अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. इस दौरान रास्ते में इन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

workers from Chhattisgarh reached Morena
छत्तीसगढ़ से 47 मजदूर पहुंचे मुरैना

By

Published : May 12, 2020, 2:17 PM IST

मुरैना।कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लाखों मजदूर जो दूसरे प्रदेशों में काम करते हैं, इन दिनों उनका काम भी बंद हो गया है और अपने घर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. कुछ मजदूर किसी तरह सफर कर भी रहे हैं, तो रास्ते में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दे कि, ऐसे ही कुछ मजदूर छत्तीसगढ़ के कवर्धा से चलकर मुरैना पहुंचे हैं, जब यहां से कोई इंतजाम नहीं मिला तो सभी कलेक्टर बंगले पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व प्रशासन की तरफ से एसडीएम पहुंचे, लेकिन फरियाद सुनने से पहले उनको अस्पताल भेज दिया गया.

बता दे कि, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में ये सभी मजदूर गुड़ की फैक्ट्री में काम करते हैं. बच्चों सहित 47 मजदूर हैं. सभी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जाना हैं. ये मजदूर बिना खाना, बिना किसी साधन के छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा जिला प्रशासन से भी इन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है. हालांकि प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि, सभी राहगीरों की मदद की जाए, लेकिन उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details