मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात आई रिपोर्ट में 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संंख्या 1187 हो गई है. कोरोना महामारी से जिले के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों में से 90 फीसदी नगर निगम क्षेत्र के मरीज हैं. वहीं करीब 10 दिन से नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. सिर्फ बैंक, सरकारी दफ्तर और मेडिकल संस्थान ही खुले हैं, इसके बावजूद आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.
मुरैना में सामने आए कोरोना के 45 मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 1187 - Morena Corona Report
मुरैना में बीती रात आई रिपोर्ट में 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1187 हो चुकी है. हालांकि 746 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
मुरैना शहर में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात आए 45 कोरोना मरीजों में सबलगढ़ एसडीएम का सुरक्षा गार्ड, जौरा के पति-पत्नी और पुत्र शामिल है, वहीं 8 मरीज अम्बाह के, 2 मरीज भरोषी धर्मशाला के, 6 महावीरपुरा के 2 मरीज सिंगल बस्ती सहित 45 पॉजिटिव मरीज आए हैं.
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1187 पर पहुंच गया है, जिसमें से 746 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 441 पर पहुंच गई है. वहीं 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या एक लाख एक हजार 892 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 72 हजार 753 की लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हो चुकी है.