मुरैना। कोरोना वायरस का कहर मुरैना जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में मुरैना में संक्रमित मरीजों की संख्या 83 हो गई है. वहीं राहत की बात ये है कि जिले से आज 4 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भेज दिए गए हैं. इस तरह अभी तक कुल 29 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
मुरैना : 4 कोरोना मरीजों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
मुरैना जिले के लिए राहत की खबर है जिले से आज 4 मरीज स्वस्थ होकर अपने लौट चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 29 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
जिला अस्पताल से कोरोना संक्रमित 4 मरीज आज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किये गए हैं. लगातार चार दिनों से मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा था. जिससे जिले भर में कोरोना के संक्रमण कम्युनिटी में फैलने का खतरा भी होने लगा था.
जिले में आज तक कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इनमें से आज 4 मरीज जो लोलकपुर गांव के निवासी हैं उनको डिस्चार्ज किया गया है. अब कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 29 हो गई है. वहीं पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 54 है. जिसमें से अम्बाह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती 12, पोरसा में 7, आगरा में 1 , ग्वालियर में 2 और मुरैना जिला अस्पताल में 32 मरीज भर्ती हैं.